Why Donate

डोनेशन क्यों


हमारा मकसद सिर्फ प्रॉफिट कमाना नहीं बल्कि हर उस इंसान तक इस ज्ञान और किताबो को पहुंचाना है जो की बुक्स की जगह पर कुछ नया और इंटरेस्टिंग वे में पढ़ाई करना चाहते है। यहां आपको फ्री बुक्स के साथ साथ एग्जाम प्रिपरेशन के लिए नॉट्स भी ले सकते है। आमतौर पर ऐसा कंटेंट मिलना मुश्किल है पर इस तरह के कंटेंट के लिए आपको कम से कम एक से दो हजार रुपए में मिलते है पर हम आपको इस कंटेंट को चार सौ निनानवे, जी नहीं, फिर निनानवे, इससे भी कम मात्र उन्निस रुपए जी हा ऑनली नाइनटीन रूपीस में देने वाले है। और अगर आप स्टूडेंट आई डी से या किसी को रेफर करते है तो ये बुक्स या प्रीमियम कंटेंट आपको मात्र पांच रुपए में मिल जाएगी। जोकि एक समोसे के पैसे से भी कम है। ये पांच रुपए आपसे सिर्फ इसीलिए लिया जा रहा है क्युकी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए कुछ खर्चे होते है जिनमे कुछ मदद मिल जायेगी।


इसके अलावा अगर कोई/आप हमे डोनेशन देते है तो आपके डोनेशन का हर पांच रुपया एक स्टूडेंट को फ्री बुक्स पढ़ने का मोका देगा। 


भविष्य में हम ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स शुरू करने वाले है जोकि मिनिमम प्राइस या अगर मुमकिन हो तो बिलकुल फ्री में देने की कोशिश करेंगे। पर इन कोर्सेस की शर्त बस इतनी होगी की आपको रोज इनकी क्लासेज अटेंड करना होगा, तभी आपको डिप्लोमा मिलेगा। हमारे साथ बने रहिए।


धन्यवाद 

अपना भारत सशक्त भारत

एक छोटी कोशिश : Factwalah 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ