बिजनेस सुरु करने से पहले ध्यान में रखने योग्य बाते BEFORE STARTING A BUSINESS

Business Tips For Sucess


बिज़नेस शुरू करने से पहले ध्यान में रखने योग्य बाते।

क्या आपको कभी ऐसा लगता है कि आप जो निर्णय लेने वाले हैं, वह आपके जीवन को हमेशा के लिए बदल सकता है? खैर, एक नया व्यवसाय शुरू करना निश्चित रूप से उस श्रेणी में आता है।

यदि आप भी एक नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है या कुछ समय पहले अपने नया बिजनेस शुरू किया है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

यह हम जानेंगे किसी भी बिजनेस के शुरुआत में हमे कौन कौन से मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना एक अद्भुत निर्णय है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह आपके समय का निवेश करने लायक है और संभवतः आपके कुछ पैसे भी। यहां एक छोटी सूची दी गई जिसे बिजनेस सुरु करते समय ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।


  1. क्या आपका बिजनेस आपका पैशन है?

यदि आप इसे व्यापार को करने जा रहे है जिसमे आपका काफी वक्त लगेगा यदि आप अपने काम को लेके पैशनेट रहेंगे आपका मन अपने बिजनेस में लगेगा तो आप काफी बेहतर कर सकते है।

  1. क्या आपको अपने व्यवसाय के बारे में जानकारी है?

यह ऐसा बिंदु है जहां आप सोचेंगे की ये कैसा प्रश्न है यदि जानकारी नहीं होती तो हम बिजनेस है क्यों करते तो यहां जानकारी से मतलब टेक्निकल नॉलेज से है आप यदि कोई भी व्यवसाय शुरू करते है तो आपको उसकी तकनीकी जानकारी होना भी बहोत आवश्यक है भले ही आपने उसके लिए कुछ कर्मचारी हायर किए हो पर यदि आपको उस कार्य के बारे में जानकारी होगी तो आप अपने व्यवसाय को बोहोत आगे तक लेजा सकते है।

  1. क्या आप असफलता के लिए तैयार है?

हाँ ये ऐसा बिंदु है जिसे कोई भी नही चाहता की हो पर अगर हम एक व्यवसाय शुरू करने जा रहे है, तो हमे प्रैक्टिकल रहना होगा। किसी भी व्यवसाय को करने में हानि की संभनाए भी रहती है, एक सफल व्यापारी वही है जिसने अपने असफल होने के बाद का भी प्लान बना लिया हो। व्यवसाय को सुरु करते समय इस बात का ध्यान रखते हुए उतनी ही पूंजी लगाए की अगर नुकसान भी होता है तो आपके निजी जीवन पर ज्यादा फर्क न पड़े।

  1. बिज़नेस प्लान बनाए

व्यवसाय को सुरु करने से पहले एक प्लान तैयार करे इसके लिए सबसे अच्छा उपाय होगा की आप एक डायरी का इस्तेमाल कर सकते है या अपने मोबाइल फोन में कोई डेयरी ऐप को इंस्टॉल कर के उसमे लिख सकते है जिससे आपके पास अपने बिजनेस प्लान का फॉर्मेट रहेगा।


  1. कागजी करवाही पूरी करे

आप कोई भी व्यवसाय करने जा रहे हो छोटा हो या बड़ा आपको जरूरी कागजी करवाही करवा लेनी चाहिए जिससे भविष्य में आपको कानूनी रूप से किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, व्यवसायिक कागज पूरे रहने से भविष्य में यदि लोन लेके बिजनेस बढ़ाने की आवश्यकता भी होती है तो लोन आसानी से मिल जायेगा।


  1. सही जगह का चुनाव

इसमें सबसे पहले आप ये देखे की आपका टारगेट ऑडियंस कौन है आप किसे अपना प्रोडक्ट या सर्विस देना चाहते है, उसके बाद किसी ऐसे स्थान का चुनाव करे जहां से आप अपने बिजनेस को सुरु करना चाहते है, अगर आप एक रिटेल स्टोर या कोई ऐसा व्यस्त करना चाहते है तो ऐसी जगह चुने जहां आपकी टारगेट ऑडियंस का आना जाना रहता हो, जैसे आप अगर एक स्टेंशनरी खोलना चाहते है तो आप किसी स्कूल के पास खोल सकते है, वही अगर किरने की दुकान खोलना चाहते है तो किसी कॉलोनी या रिहायशी इलाके में खोल सकते है, और वही अगर कैफे खोलना चाहते है तो किसी कॉलेज या कोचिंग इंस्टीट्यूट के सामने खोल सकते है। इसी प्रकार आप भी अपने व्यवसाय के हिसाब से अपनी जगह चुन सकते है।


  1. कंपीटीशन का रखे ध्यान

आज के समय में किसी भी व्यवसाय में कंपीटीशन बोहोत अधिक हो चुका है इसको ध्यान में रखते हुए आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस की क्वालिटी का विशेष ख्याल रखना है। यह आपके बिजनेस प्लान पर निर्भर करता है की आप कंपीटीशन को कम करने के लिए क्या निर्णय लेते है। यहां बोहोत से लोग "लो प्राइस गैन कस्टमर्स" का ज्यादा उपयोग करते हैं यह स्ट्रेटजी काफी हद तक सफल भी होती है पर इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की आप इतना डिस्काउंट न दे की आपको नुकसान होने लगे क्युकी बोहोत से ऐसे बिजनेस जो की शुरुआती दिनों में ही बंद हो जाते है उसका कारण यह होता है की वे लो प्राइसिंग के चक्कर में फंस के रह जाते है, उनका सोचना रहता है की पहले कस्टमर गेन करले फिर कमा लेंगे और वो कमाने का दिन कभी आता ही नहीं है। इसीलिए रेट कम करने से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दे।


  1. फाइनेंशियल प्लान

फाइनेंशियल प्लानिंग किसी भी व्यवसाय को लंबे समय तक चलने का बोहोत ही महत्वपूर्ण बिंदु है, आप अपने व्यवसाय में हो रहे खर्चों की सूची बनाए तथा कम से कम छः महीने या तब तक का बजट तैयार रखे जब तक आपका व्यवसाय आपको फायदा कमा के नही दे देता।

  1. अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाए

आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस एक बोहोत ही बड़ा मार्केट बन गया है अब यह आप हर तरह के व्यवसाय को ले जा सकते है और इसके लिए आपको किसी खास प्रकार के टेक्निकल नॉलेज की भी आवश्यकता नहीं है बोहोत से ऐसे एप्स या वेबसाइट है जो आपके प्रोडक्ट को बेचने के लिए उषित स्थान और कस्टमर्स के साथ साथ सर्विस सपोर्ट भी प्रदान करती है जैसे amazon, swiggy, Zomato, आदि। अपने व्यवसाय के हिसाब से इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लेज़ा सकते है, और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है और अपने व्यवसाय को एक गती दे सकते है।

  1. गलतियों से सीखे

गलतियां करना इंसान का स्वभाव है, बिजनेस में भी हमसे बोहोत सी गलतियां होंगी पर हमे अपनी गलतियों से घबराना नहीं है बल्कि हमेशा खुदमे सुधार लाना है, और अपनी गलतियों से सीखते रहना है।


ब्लॉग में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आशा करता हु आपको ये समरी संद आई होगी और भी इंटरेस्टिंग जानकारी पाने के लिए आप ऐप को डाउनलोड कर सकते है Click here to download apk जोकि एक डिजिटल लायब्रेरी के रूप में आपके साथ हमेशा रहेगा जिससे आगे आने वाली विडियोज की जानकारी भी आपको मिलती रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ